ड्रग्स विवाद में जया बच्चन के बयान के बाद मुंबई में बढ़ाई गई अमिताभ बच्चन के घर की सुरक्षा
मुंबई: संसद में बॉलीवुड और ड्रग्स पर बयान देकर विवादों में आईं सपा सांसद जया बच्चन के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर गोरखपुर से सांसद रवि किशन के बयान के जवाब में जया बच्चन ने कहा था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने रवि किशन पर तंज कसते हुए कहा था कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. जया बच्चन के बयान के बाद उनके विरोध में कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई, वहीं बहुत से प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर जया बच्चन के समर्थन में भी आए और उनके बयान के साथ खड़े हुए. इस बीच जया बच्चन के बयान पर मचे बवाल के बाद जुहू स्थित उनके बंगले जलसा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
दरअसल सोमवार को गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा था कि बॉलीवुड ड्रग्स की लत का शिका है. ड्रग्स की ये पूरी चर्चा सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शुरू हुई जब सुशांत के ड्रग्स लेने की बात आई और फिर उसका तार रिया चक्रवर्ती से जुड़ा. धीरे-धीरे पूरे बॉलीवुड को निशाने पर लिया जाने लगा क्योंकि कंगना रनौत ने मीडिया में बयान दिया कि बॉलीवुड नशेडियों का अड्डा है. जया बच्चन के बयान के समर्थन में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी भी उतरीं. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड का सम्मान हमेशा ऊंचा रहेगा और कोई भी ड्रग्स या नेपोटिज्म का आरोप लगाकर नीचे नहीं गिरा सकता. हेमा मालिनी ने ये भी कहा कि मुझे नाम, सम्मान, प्रसिद्धि सभी इसी इंडस्ट्री से मिला है. ऐसे आरोप लगना वास्तव में दुखद हैं.