नए स्टाइल के Latkan से बढ़ाएं ड्रेस की शोभा

By Tatkaal Khabar / 22-09-2020 03:35:53 am | 72011 Views | 0 Comments
#

पूरे आउटफिट की ग्रेस को बदलकर रख देते हैं, फिर बात सिंपल चोली की हो या फिर पल्लू की। अगर आप भी अपने पुराने या नए आउटफिट्स की लुक को चांर-चांद लगाना चाहती है तो हम आपको कुछ बेस्ट लटकन डिजाइन्स दिखाएंगे जो आपके पूरे आउटफिट की ग्रेस बदलकर रख देंगे।
PunjabKesari

लटकन से बढ़ाएं आउटफिट की ग्रेस

डिफरैंट स्टाइल वा डिजाइन्स के लटकन से आप सिंपल से सिंपल आउटफिट की गेटअप बढ़ा सकते है। भई, मार्कीट में तो आपको लटकन की ऐसी कई वैयारिटीज व डिजाइन्स मिल जाएंगे जिनको आप पसंद व ड्रेस से मैच करके खरीद सकते हैं।
PunjabKesari
PunjabKesari

डिमांड में आई लटकन की ढेरों वैयारिटीज

लड़कियां अक्सर मार्कीट में ढेर सारी लटकन डिजाइन्स देखकर कंफ्यूज हो जाती है कि कौन सा खरीदे और कौन-सा नहीं तो अगर आप भी इसी कंफ्यूजन में रहती हैं तो इन लेटेस्ट डिजाइन्स से टिप्स ले सकती हैं जोकि इन दिनों खूब डिमांड में है। 
PunjabKesari
PunjabKesari
पॉम-पॉम का क्रेज भी खूब हैं। तो क्यों ना इनसे अपनी वेडिंग ड्रेस में ऐड करें।
PunjabKesari
PunjabKesari
थ्रैड इम्ब्रॉयडरी आउटफिट को और भी ग्लैस देने लिए टैस्सल लटकन बेस्ट है। 
PunjabKesari
बीडेड लटकन भी आपको सिंपल ड्रैस को खूबसूरत लुक देंगे। 
 PunjabKesari
अम्ब्रेला स्टाइल यानी कपड़े से या लेस के साथ बनाई गई अम्ब्रेला लटकन ट्राई करें। 
PunjabKesari
कलीरे डिजाइन्स वाली लटकन थोड़ी हैवी होती है जो आपकी सिंपल ड्रैस को यूनिक लुक देगी। 
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
गोट्टा-पट्टी का क्रेज भी लोगों में खूब है। गोट्टा-पट्टी लटकन के साथ ड्रैस को खूबसूरत लुक दें। 
PunjabKesari
PunjabKesari
एनिमल मोटिफ वाली लटकन की डिमांड भी मार्कीट में खूब हैं। 
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
आप चाहें तो बर्ड स्टाइल लटकन भी ट्राई कर सकती हैं जो यूनिक भी होते हैं। 
PunjabKesari
PunjabKesari
 
पिलो कवर स्टाइल लटकन भी आपके सिंपल आउटफिट की ग्रेस बढ़ा देंगे। 
PunjabKesari
PunjabKesari