नए स्टाइल के Latkan से बढ़ाएं ड्रेस की शोभा

पूरे आउटफिट की ग्रेस को बदलकर रख देते हैं, फिर बात सिंपल चोली की हो या फिर पल्लू की। अगर आप भी अपने पुराने या नए आउटफिट्स की लुक को चांर-चांद लगाना चाहती है तो हम आपको कुछ बेस्ट लटकन डिजाइन्स दिखाएंगे जो आपके पूरे आउटफिट की ग्रेस बदलकर रख देंगे।



पॉम-पॉम का क्रेज भी खूब हैं। तो क्यों ना इनसे अपनी वेडिंग ड्रेस में ऐड करें।
थ्रैड इम्ब्रॉयडरी आउटफिट को और भी ग्लैस देने लिए टैस्सल लटकन बेस्ट है।
बीडेड लटकन भी आपको सिंपल ड्रैस को खूबसूरत लुक देंगे।

अम्ब्रेला स्टाइल यानी कपड़े से या लेस के साथ बनाई गई अम्ब्रेला लटकन ट्राई करें।
कलीरे डिजाइन्स वाली लटकन थोड़ी हैवी होती है जो आपकी सिंपल ड्रैस को यूनिक लुक देगी। 

गोट्टा-पट्टी का क्रेज भी लोगों में खूब है। गोट्टा-पट्टी लटकन के साथ ड्रैस को खूबसूरत लुक दें। 
एनिमल मोटिफ वाली लटकन की डिमांड भी मार्कीट में खूब हैं। 

आप चाहें तो बर्ड स्टाइल लटकन भी ट्राई कर सकती हैं जो यूनिक भी होते हैं। 

पिलो कवर स्टाइल लटकन भी आपके सिंपल आउटफिट की ग्रेस बढ़ा देंगे।


लटकन से बढ़ाएं आउटफिट की ग्रेस
डिफरैंट स्टाइल वा डिजाइन्स के लटकन से आप सिंपल से सिंपल आउटफिट की गेटअप बढ़ा सकते है। भई, मार्कीट में तो आपको लटकन की ऐसी कई वैयारिटीज व डिजाइन्स मिल जाएंगे जिनको आप पसंद व ड्रेस से मैच करके खरीद सकते हैं।

डिमांड में आई लटकन की ढेरों वैयारिटीज
लड़कियां अक्सर मार्कीट में ढेर सारी लटकन डिजाइन्स देखकर कंफ्यूज हो जाती है कि कौन सा खरीदे और कौन-सा नहीं तो अगर आप भी इसी कंफ्यूजन में रहती हैं तो इन लेटेस्ट डिजाइन्स से टिप्स ले सकती हैं जोकि इन दिनों खूब डिमांड में है।





अम्ब्रेला स्टाइल यानी कपड़े से या लेस के साथ बनाई गई अम्ब्रेला लटकन ट्राई करें।











पिलो कवर स्टाइल लटकन भी आपके सिंपल आउटफिट की ग्रेस बढ़ा देंगे।

