2022 तक बदल देंगे गांवों की रूप रेखा: मोदी

By Tatkaal Khabar / 24-04-2018 02:05:55 am | 8938 Views | 0 Comments
#

दो लाख चालीस हजार गांवों को नर्मदा की धरती से, मां दूर्गावती की धरती से संबोधित कर रहा हूं।
30 अप्रैल को आयुष्मान भारत का लोक जागरण होने वाला है। हमारे जनप्रतिनिधि गांव के विकास के लिए अपना जीवन खपा दें।पंचायती राज पर लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हो।मंडला की धरती से मां दुर्गावती का स्मरण करते हुए आदि मेला कर रहे हैं।मेरा सपना है जहां-जहां जनजातीय पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई लड़ी है उनका हर राज्य में म्यूजियम बनाया जाएगा।मेरे जनजातीय भाइयों ने देश के लिए कितना बलिदान दिया।
सच्चे बलिदानियों की कहानी इतिहास में भी समेटने में न जानें क्या परेशानी आई।आजादी की लड़ाई कुछ ही परिवारों के पास सिमट गई।जो राक्षसी कार्य करेगा, फांसी पर लटक जायेगा। परिवारों में बेटियों के मान-सम्मान का माहौल बनाना होगा।
Image result for p m modi in mandla
दिल्ली में ऐसी सरकार है जो आपके दिल की आवाज सुनती है और निर्णय करती है
हम ग्राम केंद्रित जय जवान-जय किसान-जय विज्ञान पर आगे बढ़ें।
120 करोड़ की लागत से गैस सिलेंडर भरने का कारखाना लगेगा, इससे अगल-बगल के दूसरे जिलों को भी लाभ मिलेगा।आप पूछ सकोगे काम के लिए आया पैसा कहां लगा, इससे ईमानदारी आएगी।
सरकार से कितना पैसा आता है, किस काम के लिए आया ये सारा ब्योरा आप अपने मोबाइल पर देख पाएंगे।मिलकर गांधी के सपनों का भारत बनाएं, गांवों को बदलें।