बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह पहनें गोल्डन ड्रेस, गाउन और साड़ी
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह गोल्डन ड्रेस पहनकर आप भी सेलिब्रिटी लुक पा सकती हैं. बॉलीवुड की ये खूबसूरत एक्ट्रेसेस जानती हैं कि गोल्डन ड्रेस में कैसे गॉर्जियस लुक पाया जा सकता है.
अगर आपको किसी ख़ास फंक्शन में जाना है, लेकिन आप कलर को लेकर कन्फ्यूज़ हैं कि कौन-सा कलर पहनें, तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह गोल्डन ड्रेस पहन लें. गोल्डन कलर कभी आउटडेटेड नहीं होता और हमेशा रॉयल लुक देता है.
अगर आपको किसी ख़ास फंक्शन में जाना है, लेकिन आप कलर को लेकर कन्फ्यूज़ हैं कि कौन-सा कलर पहनें, तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह गोल्डन ड्रेस पहन लें. गोल्डन कलर कभी आउटडेटेड नहीं होता और हमेशा रॉयल लुक देता है.
1) इवनिंग पार्टी के लिए गोल्डन कलर का गाउन, ड्रेस, साड़ी आदि बेस्ट ऑप्शन हैं.
2) सेक्सी लुक के लिए गोल्डन कलर के शीयर ड्रेसेज़ ट्राई कर सकती हैं.
3) शीयर गोल्डन ड्रेसेज़ पर डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी बहुत ख़ूबसूरत लगती है.
गोल्डन आउटफिट के लिए टिशु, ब्रोकेड, नेट, जर्सी, लेस, रिच सिंथेटिक फैब्रिक का प्रयोग करें.
यंग, ट्रेंडी, ग्लैमरस लुक के लिए गोल्डन गाउन, जंपसूट, ड्रेस, शर्ट, जैकेट, सिगरेट पैंट, लैगिंग, बोलेरो आदि कॉकटेल वेयर ट्राई किए जा सकते हैं.