लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं श्रद्धा कपूर
फिल्मों में शानदार एक्टिंग और बेहतरीन गानों में अपना आवाज देने के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपने लुक्स के कारण हमेशा सु्र्खियों में बनी रहती हैं। हाल में ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसमें वह ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। यह तस्वीरें इंडिया कोट्यूर वीक के पहले डिजिटल रैंप वॉक की तस्वीरें है।
छिछोरे एक्ट्रेस रेड कलर के ब्राइडल लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने फाल्गुनी पिकोक इंडिया के कलेक्शन से यह डिजाइनर लहंगा पहना। इस रेड कलर के खूबसूरत लहंगे में गोल्डन धागों से हैवी एंब्राइड्री की गई है। इसके साथ ही इसका ब्लाउज डीप नेक के साथ फुल स्लीव्स में है।
साहो एक्ट्रेस के मेकअप की बात करें तो लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक और बालों को ओपन किया हुआ है।
वहीं ज्लैवरी की बात करें तो हैवी चोकर के साथ एक लॉंग नेकपीस पहने हुए नजर आईं। इसके साथ ही खूबसूरती हैवी माथा बेंदी लगाए हुए है। इस लुक के साथ मैचिंग डिजाइनर पोटली के साथ अपने लुक को पूरा किया।