IPL 2020: KXIP vs KKR Score Update, केकेआर के 2 लगातार विकेट गिरे
शारजाह: आईपीएल 2020 के 46वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले खेलते हुए 5 ओवर में 33-3 रनों का स्कोर बनाया है. टीम के बल्लेबाज इयॉन मोर्गन (11) और शुभमन गिल (14) क्रीज पर डटे हुए हैं.
मालूम हो कि इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मैच में केकेआर ने आखिरी गेंद पर 2 रनों से बाजी मारी थी.
शमी ने केकेआर को दिए दो लगातार झटके
पंजाब के पेसर मोहम्मद शमी ने केकेआर के राहुल त्रिपाठी (7) और दिनेश कार्तिक (0) को एक ही ओवर में चलता किया.
बिना खाता खोल लौटे राणा
केकेआर के नीतिश राणा बिना खाता खोले ग्लेन मैक्सवेल की बॉल पर कैच आउट हुए.
कोलकाता की पारी की हुई शुरुआत
टॉस हारकर बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी की शुरुआत हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Eleven Punjab Team): केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मंदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders Team): इयॉन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नीतिश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, पैट कमिंस, लॉकी फर्गुसन, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्द कृष्णा.