करवाचौथ स्पैशलः सिंपल सोबर मेहंदी
हिंदू धर्म में हर तीज-त्यौहार, शादी-ब्याज के मौके पर मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है। मगर, करवाचौथ पर इसकी अहमियत बढ़ जाती है क्योंकि इसे सुहाग की निशानी माना जाता है और करवाचौथ व्रत तो महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए ही रखती हैं।
करवाचौथ पर हाथों में मेहंदी लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही हैं। हालांकि समय के साथ मेहंदी लगाने का स्टाइल काफी बदल चुका है। पहले जहां महिलाएं सिंपल गोला लगाकर मेहंदी लगाती थी वहीं अब अरेबिक, पोर्टेट, स्लोगन मेहंदी ने इनकी जगह ले ली है लेकिन आप सिंपल सोबर मेहंदी डिजाइन्स से भी पिया का दिल जीत सकती हैं।
यहां हम आपको सिंपल राउंड मेहंदी के कुछ डिजाइन्स दिखाएंगे, जिन्हें आप करवाचौथ के खास पर अवसर पर लगा सकती हैं। ये डिजाइन्स उन महिलाओं के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है, जो हैवी डिजाइन्स नहीं डलवाना चाहती।