चीन ने दी कोरोना वायरस को लेकर दुनिया को चेतावनी कहा- होगा अभी तो इससे भी बुरा

By Tatkaal Khabar / 02-11-2020 01:55:21 am | 15308 Views | 0 Comments
#

चीन सरकार के मुख्य स्वास्थ्य सलाहकार ने कहा है कि दुनिया में कोरोना वायरस महामारी खराब हो जाएगी। चीन में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने वाले डॉ झोंग नानशान ने कहा है कि कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है और स्वास्थ्य संकट बढ़ रहा है। हालांकि, डॉ झोंग नान्से ने यह भी कहा कि इस बात की बहुत कम संभावना है कि चीन में कोरोना वायरस की दूसरी लहर होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिए चीन में पर्याप्त व्यवस्था तैयार की गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को एक स्वास्थ्य सम्मेलन में भाग लेने के दौरान, डॉ नैन्सी ने कहा कि सर्दियों के आने से महामारी की स्थिति और खराब हो जाएगी। बता दें कि अब तक दुनिया के 4.6 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। डॉ नैन्सी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर कई देशों में आ चुकी है और कोरोना कई अन्य देशों में कहर बरपाता रहेगा। लेकिन उन्होंने चीन से कहा कि महामारी को रोकने के लिए सिस्टम लगाए जाने के बाद ऐसा नहीं लगता कि कोई दूसरी लहर आएगी।