चीन के लिए दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री मोदी आज चीन दौरे पर रवाना हो चुके हैं। मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग चीन के वुहान शहर में आयोजित एक अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
दरअसल, 1954 के बाद पहली बार इस तरह का कोई अनौपचारिक चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान दोनों पक्ष द्विपक्षीय, अंतरराष्ट्रीय एवं आपसी हितों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग के बीच 27 और 28 अप्रैल को चीन के वुहान शहर में शिखर बैठक होगी।
चीन की यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं चीन के वुहान की यात्रा पर जा रहा हूं जहां 27 और 28 अप्रैल को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ अनौपचारिक शिखर बैठक होगी।’