नदी पर घूम रहा है ये ICE CIRCLE
चीन में ऐसा रहस्य है जिसे अब तक वैज्ञानिक भी पता नहीं लगा पाए हैं. चीन के लियाओनिंग प्रांत से होकर गुजरने वाली लियाओ (लियाओ) नदी पर एक राज़ ऐसा है जो हाल ही में सामने आया है. नदी पर बने इस अनोखे चक्र को, जिसे देखने ही आते हैं लोग और इससे जुड़े रहस्य को जानने की सभी की इच्छा है जो काफु काउंटी पर बना हुआ है. हैरानी की बात तो ये है, ये चक्र पानी के ऊपर अपने आप घूमता रहता है.