नदी पर घूम रहा है ये ICE CIRCLE

By Tatkaal Khabar / 27-04-2018 02:27:08 am | 15380 Views | 0 Comments
#

चीन में  ऐसा रहस्य है जिसे अब तक वैज्ञानिक भी पता नहीं लगा पाए हैं. चीन के लियाओनिंग प्रांत से होकर गुजरने वाली लियाओ (लियाओ) नदी पर एक राज़ ऐसा है जो हाल ही में सामने आया है. नदी पर बने इस अनोखे चक्र को, जिसे देखने ही आते हैं लोग और इससे जुड़े रहस्य को जानने की सभी की इच्छा है जो काफु काउंटी पर बना हुआ है. हैरानी की बात तो ये है, ये चक्र पानी के ऊपर अपने आप घूमता रहता है.