Chandra Grahan 2020 in India: कल 22 मिनट तक दिखेगा इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण

By Tatkaal Khabar / 29-11-2020 01:50:38 am | 22064 Views | 0 Comments
#

कल कार्तिक पूर्णिमा है. इसी दिन देव दीपावली भी मनाई जाती है. वहीं कल इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी लगेगा. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रग्रहण को बहुत अधिक प्रभावशाली माना जाता है. यह चंद्र ग्रहण 30 नवंबर दिन सोमवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को लगेगा. कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को पड़ने वाला यह ग्रहण कुल 04 घंटे 18 मिनट 11 सेकंड तक रहेगा. जबकि, 3:13 मिनट पर यह अपने चरम पर होगा. ग्रहण रोहिणी नक्षत्र और वृषभ राशि में इस बार का चंद्रगहण पड़ने वाला है. यह चंद्र ग्रहण भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और एशिया में दिखाई दे सकता है. 

इस समय लगेगा चंद्रग्रहण
उपचछाया से पहला स्पर्श : दोपहर 1:04 बजे

परमग्रास चंद्र ग्रहण : दोपहर 3:13 बजे

उपछाया से अंतिम स्पर्श : शाम 5:22 बजे

ऐसे दिखेगा चंद्रग्रहण
यह खगोलीय घटना दोपहर एक बजकर चार मिनट से शुरू होकर शाम पांच बजकर 22 मिनट तक होगी. यह कुल चार घंटे 18 मिनट 11 सेकंड तक रहेगा, जबकि, 3:13 मिनट पर यह अपने चरम पर होगा. इस बार का चंद्रग्रहण भारत सहित अमेरिका, प्रशांत महासागर, एशिया और आस्ट्रेलिया में भी दिखाई देगा.