Solar Eclipse 2020 Date: इस दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण
14 दिसंबर 2020 को साल का अंतिम सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. बता दें कि इससे पहले 30 नवंबर चंद्र ग्रहण लगा था. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल का अंतिम सूर्य ग्रहण बेहद महत्वपूर्ण है. सूर्य ग्रहण का प्रभाव सभी पड़ने जा रहा है. सभी राशियां भी इससे प्रभावित होने वाली हैं. सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका, साउथ अफ्रीका और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. 14-15 दिसंबर को लगने वाला ग्रहण खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा. यह भारत में दिखाई देगा
सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर 2020 को लग रहा है. सूर्य ग्रहण भारत में शाम को 07 बजकर 03 मिनट से शुरू होगा. सूर्य ग्रहण की समाप्ति 14 दिसंबर को मध्यरात्रि उपरान्त यानि 15 दिसंबर 2020 की 12 बजकर 23 मिनट पर होगी. पंचांग के अनुसार सूर्यग्रहण लगभग पांच घंटे का होगा.