IND vs AUS: क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

By Tatkaal Khabar / 10-12-2020 03:12:35 am | 11516 Views | 0 Comments
#

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में पहले ही 2-0 की बढ़त बना चुकी है. ऐसे में टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में क्लीन स्वीप का मौका होगा. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर अपनी साख बचाने उतरेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 सीरीज में अभी तक घरेलू परिस्थिति और दर्शकों का फायदा उठा पाने में सफल नहीं है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया इस मैच में अपना जी जान लगा देगी.

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के दूसरे टी20 मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी. टीम ने 194 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. हालांकि, उसके गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर दवाब बना पाने में सफल नहीं हुए थे. ऐसे में टीम की कोशिश होगी कि वो अपनी गेंदबाजी पर ध्यान दें.

वहीं बात अगर भारत की करें तो उसकी समस्या भी गेंदबाजी ही है. चहल पहले टी20 के अलावा अभी तक संघर्ष करते ही नजर आए हैं. हालांकि, नटराजन के आने से टीम को मजबूती जरूर मिली है. नटराजन विकेट भी निकाल रहे हैं साथ ही वो रन भी कम दे रहे हैं.

टीम इंडिया ने अपने आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज की थी और ऐसी कोई वजह नजर नहीं आती कि टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव हो.

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू वेड, डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मोइसेज हेनरिक्स, डैनियल सैम्स, सीन एबॉट, मिचेल स्वेप्सन, एडम जैम्पा, एंड्रयू टाई.