इंडिविजुअल रेसलिंग वर्ल्ड कप: नरसिंह की बैन के 4 साल बाद वापसी, 25 भारतीय रेसलर मैदान में

By Tatkaal Khabar / 12-12-2020 02:29:36 am | 15586 Views | 0 Comments
#

इंडिविजुअल कुश्ती विश्व कप आज बेलग्रेड, सर्बिया में शुरू हो रहा है। रियो ओलंपिक में कोटा जीतने वाले नरसिंह यादव (74 किलोग्राम भार वर्ग), 4 साल के प्रतिबंध के बाद पहली बार रिंग में उतरेंगे। इसमें भारत के 25 (8 महिला और 17 पुरुष) पहलवान फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन स्पर्धाओं में उतरेंगे।

रियो खेलों से ठीक पहले नरसिंह डोप टेस्ट में फेल हो गए ।

उन पर 4 साल का प्रतिबंध लगाया गया था। सुशील कुमार सहित कोई भी भारतीय नरसिंह का नाम उस भार व

र्ग में भेजे जाने के कारण ओलंपिक में नहीं जा सका।

नरसिंह के फंसने पर सुशील पर सवाल
नरसिंह ने रियो ओलंपिक के लिए 74 किग्रा भार वर्ग में भारत को कोटा दिया।

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने इस श्रेणी के खिलाड़ी को भारत भेजने के लिए ट्रायल का आह्वान किया।

वह चाहते थे कि भारतीय कुश्ती संघ उन्हें ओलंपिक के लिए भेजे।

खेलों से ठीक पहले नरसिंह को डोप टेस्ट में पकड़े गए थे। उनके खाने में एक प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया था।

महासंघ कोटा नरसिंह को रियो ओलंपिक के लिए भेजना चाहता था
उसी समय, महासंघ कोटा नरसिम्हा को रियो ओलंपिक के लिए भेजना चाहता था। डोपिंग में पकड़े जाने के बाद,

कोई भी अन्य पहलवान इस भार वर्ग में प्रवेश नहीं कर सका। क्योंकि भारतीय महासंघ ने पहले ही नरसिंह का नाम भेज दिया था,

जिसे वापस नहीं लिया जा सकता था।

विश्व कप कोरोना के कारण व्यक्तिगत प्रारूप में हो रहा
कुश्ती के कारण, कुश्ती विश्व कप व्यक्तिगत प्रारूप में आयोजित किया जा रहा है। यही है, खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में प्रवेश करने या अपना नाम वापस लेने की पूरी स्वतंत्रता है।

यही कारण है कि भारत के बजरंग पुनिया और विनेश फोगट टूर्नामेंट से हट गए हैं। यह टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालीफायर नहीं है।

नरसिंह को सुशील और जितेंद्र के मना करने पर मौका मिला
नरसिम्हा 4 साल से किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं। नरसिंह को सुशील और जितेंद्र कुमार द्वारा इस श्रेणी से मना करने के बाद ही भेजा जा रहा है।

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहायक सचिव विनोद तोमर ने  एक अखबार को बताया- सुशील और जितेंद्र ने मना कर दिया था,

इसलिए नरसिंह को भेजा। नरसिम्हा राष्ट्रीय शिविर में शामिल थे। वे शिविर में बेहतर कर रहे थे। कोरोना के कारण ट्रायल नहीं हो सका।

ऐसी स्थिति में एशियाई चैम्पियनशिप के लिए ट्रायल के आधार पर विश्व कप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया।

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली भारतीय कुश्ती टीम
पुरुषों फ्री स्टाइल टीम: रवि कुमार (57 किग्रा), राहुल अवारे (61 किग्रा), नवीन (70 किग्रा), गौरव बालियान (79 किग्रा),

दीपक पुनिया (86 किग्रा), सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा), सुमित (125 किग्रा) )), नरसिंह यादव (74)।

पुरुषों ग्रीको-रोमन टीम: अर्जुन हलाकुरि (55 किग्रा), ज्ञानेंद्र (60 किग्रा), सचिन राणा (63 किग्रा), आशु (67 किग्रा),

आदित्य कुंडू (72 किग्रा), साजन (77 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा) )), हरदीप (97 किग्रा), नवीन (130 किग्रा)।

महिला भारतीय कुश्ती टीम: निर्मला देवी (50 किग्रा), पिंकी (55 किग्रा), अंशु (57 किग्रा), सरिता (59 किग्रा),

सोनम (62 किग्रा), साक्षी मलिक (65 किग्रा), गुरचरन प्रीत कौर (72 किग्रा) , किरण (76 किग्रा)।