Summer Fashion: कड़क गर्मी में ऑफिस के लिए इन 6 फैब्रिक की साड़ी मिलेगा क्लासिक-आरामदायक लुक

साड़ी एक ऐसा अटायर है जो भारतीय महिलाओं की पहली पसंद होने के साथ ही विदेशों में भी खूब पसंद की जाती है और हर मौके पर बेस्ट लुक देती है. इस आर्टिकल में जानेंगे साड़ी के 6 ऐसे फैब्रिक के बारे में जिससे गर्मी में वर्कप्लेस पर आपको कंफर्टेबल और क्लासी लुक मिलेगा.
भारतीय वेशभूषा की बात करें तो हमारे देश में हर जगह का पहनावा अलग-अलग है, लेकिन साड़ी एक कॉमन अटायर है जो ज्यादातर महिलाएं पहनती हैं, भले ही इसे ड्रेप करने के तरीके अलग-अलग हो. साड़ी आपको फेस्टिव परफेक्ट लुक देने से लेकर ऑफिशियल इवेंट पर क्लासी भी दिखाती है और यही वजह है कि फैशन में तमाम तरह के बदलाव होने पर भी साड़ी हमेशा महिलाओं की पहले पसंद बनी रही है. ऑफिस में अगर आप एथनिक लुक में जाना पसंद करती हैं तो कुछ फेब्रिक की साड़ियां आपकी वार्डरोब का हिस्सा जरूरी होने चाहिए और खासतौर पर इन फैब्रिक की साड़ियां गर्मी के दिनों में पहनने के लिए काफी आरामदायक रहती हैं.
ऑफिस या फिर किसी इवेंट के मौके पर हर कोई चाहता है कि एलिगेंस भरा लुक हो. ऐसे में साड़ी से बेहतर क्या हो सकता है. साड़ी जहां शालीनता की परिभाषा कहती है तो वहीं हमारी संस्कृति को भी रिप्रजेंट करती है. चलिए जान लेते हैं कुछ फैब्रिक्स के बारे में जो आपको गर्मी के दिनों में आरामदायक के साथ क्लासिक लुक भी देंगी.
कॉटन साड़ी
गर्मी हो या फिर सर्दी, कॉटन एक ऐसा फैब्रिक है जो आपकी त्वचा को बेहद आराम दिलाता है और बात अगर वर्कप्लेस की हो तो इस फैब्रिक की साड़ियां बेहतरीन रहती हैं. क्लासी लुक के लिए आप प्लेन कॉटन, स्ट्रिप प्रिंट चुन सकती हैं. चेक प्रिंट क्लासी लुक के लिए बेहतरीन माना जाता है.
लिनन साड़ी
गर्मी के दिनों में वार्डरोब में लिनन की साड़ी एड करें, क्योंकि इसके कपड़े शरीर को ठंडा रखने में मदद करते हैं. ये काफी मुलायम फैब्रिक होता है और संभालने में भी आसान रहता है. लिनन और कॉटन लगभग एक जैसा ही फैब्रिक होता है.
शिफॉन साड़ी
गर्मी के लिए शिफॉन भी एक बेहतरीन प्रिंट है. ये साड़ी काफी हल्की होती हैं और गर्मी में आप डेली वियर में भी इन्हें पहन सकते हैं. हालांकि अगर आप ऑफिस के लिए शिफॉन साड़ी चुन रहे हैं तो रंग से लेकर प्रिंट तक का ध्यान रखना चाहिए. इसमें हल्के पेस्टल रंग चुनें और प्रिंट हमेशा छोटा चुनना चाहिए.
चंदेरी साड़ी
वर्क प्लेस पर किसी खास मौके के लिए अगर साड़ी चुननी है तो गर्मी के मौसम में आप चंदेरी को तरजीह दें. दरअसल ये साड़ियां देखने में बनारसी साड़ी जैसा लुक देती हैं, लेकिन इनका फैब्रिक हल्का होता है.
मुसलिन साड़ी
गर्मी के दिनों में वर्कप्लेस पर क्लासी और आरामदायक लुक पाने के लिए वार्डरोब में आप मुसलिन यानी मलमल की साड़ी एड कर सकती हैं. इसका कपड़ा बेहद मुलायम होता है और देखने में भी काफी बढ़िया लुक मिलता है. हालांकि इसे खरीदते वक्त क्वालिटी का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. कई बार कपड़े में मिलावट भी हो सकती है.
कच्चे रेशम की साड़ी
क्लासी और आरामदायक लुक के लिए कच्चे रेशम की साड़ी भी बेहतरीन होती है. दरअसल इस फैब्रिक को कीड़ों से मिलने वाले रेशम से सीधे तैयार किया जाता है यान इस कपड़े में इस्तेमाल होने वाला रेशम किसी फी प्रक्रिया से नहीं गुजरा होता है. कच्चे रेशम की साड़ी छूने में थोड़ी सख्त और खुरदुरी महसूस होती है और इसका लुक चमकदार होने की बजाय मैट होता है. दक्षिण भारत में कच्चे रेशम की साड़ियां खूब पहनी जाती हैं.