दुल्हनों में स्पेशल Floral कलीरों की मांग बढ़ी

By Tatkaal Khabar / 16-12-2020 04:23:02 am | 19100 Views | 0 Comments
#

लहंगा हो, ज्वैलरी, मेकअप या फिर कलीरे... दुल्हन अपने लिए हर चीज बेस्ट चुनती है। और चुनें भी क्यों न ये ऐसी चीजें हैं जो आपके वेडिंग लुक को और भी खास बनाती हैं। बात अगर कलीरें की करें तो पहले सिर्फ पंजाबी दुल्हनें इसे पहनती थी लेकिन आजकल यह हर लड़की पसंद बन गए हैं।

अपने लुक को खास बनाने के लिए दुल्हनें कलीरों के साथ काफी एक्सपेरिमेंट भी करती हैं। आजकल मार्केट में डोली, पिकॉक, मोती से कस्टमाइज्ड कलीरें मिलते हैं लेकिन इसी के साथ आजकल फ्लोरल कलीरें भी खूब डिमांड में है।PunjabKesariरंग-बिरंगे फूलों वाले कलीरें ना सिर्फ देखने में सुदंर लगते हैं बल्कि यह काफी लाइटवेट भी होते हैं, जिससे दुल्हनें कम्फर्टेबल भी फील करती हैं। वहीं, आजकल लड़कियां असली फूलों के बने कलीरें भी पहनना पसंद करती हैं जो उन्हें यूनिक लुक देने के साथ महका भी देते हैं।PunjabKesariचलिए यहां हम आपको कलीरे के कुछ यूनिक डिजाइन्स दिखाते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद और ड्रैसअप के हिसाब से चूज कर सकती हैं।PunjabKesari