यूपी बोर्ड10वीं और 12वीं कक्षा परीक्षा का परिणाम रविवार 29 अप्रैल को जारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं कक्षा परीक्षा का परिणाम रविवार 29 अप्रैल को जारी हो गया है। यूपी बोर्ड ने इस साल 10वीं और 12वीं का परिणाम एक साथ जारी करने का फैसला किया है।
इंटर में और रजनीश शुक्ला और आकाश मौर्य ने किया टॉप। जबकि बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज इलाहाबाद की छात्रा अंजलि वर्मा ने 10वीं में टॉप किया हैं। यूपी बोर्ड ने इस साल 10वीं और 12वीं का परिणाम में 72.27 फीसदी छात्र पास हुए वहीं 78.81 फीसदी छात्राएं पास हुईं। यूपी बोर्ड के अवध नरेश शर्मा ने बताया कि 12वीं में रजनीश शुक्ला और आकाश मौर्या ने 466 अंकों के साथ यूपी बोर्ड 12वीं एग्जाम में टॉप किया है। छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट
http://upresults.nic.in/
या
http://upmspresults.up.nic.in/
पर अपना परिणाम देख सकते है।
इंटरमीडिएट का रिजल्ट 72.43 फीसदी रहा है जसिमें 36660 लड़किया पास हुई। इंटरमीडिएट में 90 फीसदी से ज्यादा अंक पाने वाले 137 छात्र रहे। 137 छात्रों में 90 लडक़े और 47 लड़किया हैं। जबकि हाईस्कूल में अंजली वर्मा नें 600 में 578 अंक प्राप्त किए।
वह 96.33 फीसदी अंक के साथ टॉपर बनींं। बोर्ड के छात्र अपने रोल नंबर की सहायता से ऑनलाइन रिजल्ट देख सकेंगे। इस साल 66.37 लाख से ज्यादा छात्रों ने बोर्ड परीक्षाएं दी थी, जबकि 11 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी।