लालू यादव को एम्स ने किया डिस्चार्ज, रांची अस्पताल में नहीं चाहते जाना

By Tatkaal Khabar / 30-04-2018 02:48:38 am | 10052 Views | 0 Comments
#

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया लालू यादव चारा घोटाले में दोषी करार दिए गए  इन दिनों बीमार चल रहे हैं। लालू दिल्ली के ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट (एम्स) में भर्ती हैं जहां उनका दिल और किडनी से जुड़ी बीमारियों का इलाज चल रहा है। बीमार लालू यादव से मिलने सोमवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे। पिछले दिनों लालू यादव से उनके छोटे बेटे तेजस्वी मिलने पहुंचे थे और स्वास्थ्य में कोई सुधार होता न देख भावुक हो गए थे।

जब दो राजनीतिज्ञ मिलते हैं तो बातें स्वास्थ्य के इतर राजनीति की ही होती है। राहुल और लालू की मुलाकात को भी कर्नाटक चुनाव और 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुई मुलाकात से जोड़ कर देखा जा रहा है। राहुल और लालू की यह मुलाकात कई मामलों में अहम मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ने करीब आधे घंटे तक बातचीत की। लालू और राहुल की इस मुलाकात को राष्ट्रीय जनता दल के ट्वीटर हैंडल पर भी शेयर किया गया है।दूसरी ओर पिछले 15 दिनों से एम्स में इलाज करा रहे लालू यादव दिल्ली में चल रहे इलाज से काफी संतुष्ट हैं। उन्होंने एम्स प्रशासन को लिखा है कि वह रांची के रिम्स में वापस इलाज के लिए नहीं जाना चाहते हैं। उन्होंने एम्स प्रशासन को लिखे पत्र में यह भी कहा है कि उन्हें जो भी बीमारियां है उसकी देखरेख जितनी अच्छी एम्स में हो सकती है उतनी रिम्स में नहीं। वहां उनकी बीमारी से जुड़ा न इलाज संभव है और न ही उतनी सुविधाएं ही मौजूद हैं।राहुल से पहले केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, बीजेपी नेता शत्रुध्न सिन्हा, सुब्रमण्यम स्वामी और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे सहित कई नेता मिल चुके हैं। बता दें कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी 12 मई को होनी है, पूरा परिवार इन दिनों शादी की तैयारियों में जुटा है वहीं लालू यादव का एम्स में इलाज चल रहा है।