School Reopen Guidelines: बिहार में 4 जनवरी से शुरू हो रहे स्कूलों-कॉलेजों को करना होगा सरकार की गाइडलाइंस को फ़ॉलो
नये वर्ष में चार जनवरी से बिहार के स्कूलों-कॉलेजों सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई शुरू हो रही है. लिहाजा इस बाबत बिहार सरकार (Bihar Govt) के शिक्षा विभाग (Education Department) ने शैक्षणिक संस्थानों के लिए कुछ निर्देश और प्रोटोकॉल (Protocol) जारी कर दिए हैं. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से विद्यार्थियों को बचाने के लिए कई एहतियात बरतने के लिए कहा गया है. गाइडलाइंस (Guidelines) के मुताबिक, स्कूल में 50 प्रतिशत छात्र ही मौजूद रहेंगे. ऐसे में छात्रों को ऑर्ड इवन रोल नबंर से पढ़ाई होगी. जिससे सभी को मौका मिल सके. किसी भी कीमत पर 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति स्कूलों में नहीं हो सकती है. इसके अलावा छात्रों के बीच कम से कम फीट की दूरी अनिवार्य हो.
बता दें कि चार जनवरी से सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 9वीं और 12वीं की पढ़ाई शुरू हो रही है. कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अंतिम वर्ष की क्लास और सरकारी ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट शुरू होंगे. समीक्षा के बाद 18 जनवरी के बाद स्थिति को देखकर सभी क्लास चालू किया जा सकता है. सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक, शिक्षा विभाग शिक्षकों को कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए ट्रेनिंग देगा. साथ ही जीविका समूह प्रत्येक छात्र को दो-दो मास्क का वितरण करेगी.