50 साल में बेस्ट फास्ट बॉलर है बुमराह, औसत वेस्टइंडीज के दिग्गज मार्शल, गार्नर और एम्ब्रोस से बेहतर

By Tatkaal Khabar / 30-12-2020 11:15:19 am | 14165 Views | 0 Comments
#






भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी औसत के मामले में वेस्टइंडीज के महान बॉलर्स मैल्कम मार्शल, कर्टली एम्ब्रोस, जोएल गार्नर और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट में पिछले 50 सालों में 75 से ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों के औसत की तुलना में बुमराह इन सबसे आगे निकल गए हैं।

बुमराह सबसे ऊपर, मार्शल दूसरे नंबर पर
बुमराह ने 16 टेस्ट मैचों में 20.68 की औसत से 76 विकेट लिए हैं। जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज मार्शल ने 81 टेस्ट मैचों में 20.94 की औसत से 376 विकेट लिए। वहीं, जोएल गार्नर ने 58 टेस्ट मैचों में 20.97 की औसत से 259 विकेट लिए। उनके अलावा एम्ब्रोस ने 98 टेस्ट मैचों में 20.99 की औसत से 405 विकेट चटकाए।

कमिंस की गेंदबाजी औसत मैक्ग्रा से बेहतर
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा तेज गेंदबाज पैट कमिंस का नंबर आता है। उन्होंने अब तक 32 टेस्ट मैचों में 21.51 की औसत से 153 विकेट लिए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट मैचों में 21.64 की औसत से 536 विकेट लिए।

75 विकेट के लिए कितने मैच
अगर 75 विकेट की बात की जाए तो कर्टली एम्ब्रोस ने यह मुकाम 20 टेस्ट मैचों में हासिल किया था। वहीं, मैल्कम मार्शल को 75 विकेट के लिए 22 टेस्ट खेलना पड़ा था। ग्लेन मैक्ग्रा ने 75 विकेट के लिए 19 टेस्ट खेले थे। वहीं, पैट कमिंस ने 75 विकेट के लिए 17 टेस्ट खेले। जोएल गार्नर ने 15 टेस्ट में 75 विकेट हासिल किए थे।

आंकड़ों पर ध्यान नहीं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 2 टेस्ट में बुमराह ने कुल 10 विकेट चटकाए हैं। दूसरे टेस्ट के बाद उन्होंने कहा, 'मैं आंकड़ों पर नजर नहीं रखता। इससे दबाव बनता है। मैं बस अपनी बॉलिंग पर ही ध्यान देता हूं।'

2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 21 विकेट चटकाए
बुमराह ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर 21 विकेट चटकाए थे। इसकी बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज में मात दी थी। उमेश यादव के चोटिल होने के बाद के बारे में बताते हुए बुमराह ने कहा कि सबका ध्यान उस वक्त मैच जीतने पर था। किसी को भी बॉलर कम होने की शिकायत नहीं थी। हम बस यह सोच रहे थे कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आउट कैसे करना है।