UP:CM योगी ने दिया बड़ा अपडेट,इस दिन उपलब्ध होगा कोरोना वायरस का टीका
UP:CM योगी ने दिया बड़ा अपडेट,इस दिन उपलब्ध होगा कोरोना वायरस का टीका
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 का टीका मकर संक्रांति के आसपास उपलब्ध होने की संभावना है.
एक में उन्होंने कहा, हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतत्व में मार्च 2020 में कोविड-19 के खिलाफ अभियान शुरू किया और टीके का ड्राइ रन पांच जनवरी को पूरे प्रदेश में होगा. कोविड -19 का टीका मकर संक्रांति के आसपास उपलब्ध होगा.’’ मुख्यमंत्री आज को गोरखपुर में कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता भवन का शिलान्यास कर रहे थे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8,379 हो गई है. वहीं, इस अवधि में राज्य में 871 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि विगत 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,263 मरीज ठीक हुए है जिन्हें मिलाकर अबतक कुल 5,64,541 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.