UP में किसानों की आय दोगुना करने के लिए योगी सरकार की "किसान कल्याण मिशन"
किसान कल्याण मिशन (Kisan kalyan mission) की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रदेश में चलाई जा रही किसानोपयोगी योजनाओं की उलब्धियां भी गिनाईं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 करोड़ 35 लाख किसान यूपी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किए जा रहे हैं. पिछले तीन साढ़े तीन साल में एक लाख 15 हजार करोड़ रुपए किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान कराया गया है. यह रकम जितनी बड़ी है इतना तो बहुत सारे राज्यों का वार्षिक बजट नहीं होता है.
किसानों की आय दोगुना ( To double farmers income) करने के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 6 जनवरी यानी बुधवार से किसान कल्याण मिशन शुरू किया गया है. जिसका मकसद किसानों की आय बढ़ाना और नई तकनीक (New technic) और सरकारी योजनाओं के बारे में किसानों के पास तक जानकारी पहुंचाना है. यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के सभी 824 विकास खंडों में 6 जनवरी से 21 जनवरी के बीच चलाया जाएगा.
किसान कल्याण मिशन (Kisan kalyan mission) के तहत 6 जनवरी से प्रदेश के 303 ब्लॉक में कार्यक्रम किए जा रहे हैं. अगले हफ्ते भी 303 ब्लॉक में कार्यक्रम होंगे, जबकि 21 तारीख को 201 विकास खंड में किसान उपयोगी प्रदर्शन, कृषि मेले, वैज्ञानिक वार्ता और प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा.
- किसान कल्याण मिशन (Kisan kalyan missionके पहले चरण का आगाज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान भाइयों केंद्र से लेकर प्रदेश तक सभी कार्यक्रम और योजनाएं किसानों के कल्याण के लिए हैं, पीएम मोदी के सपने को पूरा करने के लिए 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करना है. लेकिन कृषि में हो रहे आमूलचूल परिवर्तन कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहे हैं.