School Holidays: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, कई जिलों में चार दिन बंद रहेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में भीषण ठंड और घने कोहरे का असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा है. सर्दी के प्रकोप को देखते हुए कई राज्यों में स्कूलों की सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत कई राज्यों के स्कूलों ने छुट्टियों को बढ़ाने का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का कहर जारी है. आधे महीने से भी अधिक दिनों तक स्कूलों की छुट्टी होने के बाद अब फिर से छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 18 जनवरी को कुछ जिलों में 16 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. 19 को रविवार है ऐसे में कई जिलों में चार दिन की छुट्टी बढ़ गई है.
उत्तर प्रदेश: वाराणसी, लखनऊ समेत कई जिलों में छुट्टियां बढ़ीं
वाराणसी और जौनपुर में आठवीं तक के स्कूलों को अगले तीन दिनों के लिए स्कूल बंद हैं. वाराणसी के जिलाधिकारी ने 18 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है. इसी तरह कन्नौज में भी 1 से 8 तक के सभी स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे. भदोई में भी आठवीं तक के सभी स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे. गाजियाबाद में स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे और जरूरत पड़ने पर इन छुट्टियों को और आगे बढ़ाया जा सकता है.
लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने कक्षा 8 तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. 17 जनवरी 2025 से स्कूल दोबारा खुलेंगे. बरेली में स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे, जबकि रामपुर और मुरादाबाद में कक्षा 8 तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे. इसी तरह मऊ, बंदायू, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर में भी डीएम ने 16 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी हैं. कक्षा 9 से 12 की टाइमिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है.
राजस्थान में भी बढ़ी स्कूल की छुट्टियां
राजस्थान के कई जिलों में तेज सर्दी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई हैं. जयपुर में एक दिन, चित्तौड़गढ़ में दो दिन और करौली जिले में एक दिन स्कूलों में अवकाश घोषित किया है.
शीतलहर और तेज सर्दी को देखते हुए जयपुर जिले में स्कूलों में 16 जनवरी का अवकाश घोषित किया है. जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक समस्त स्कूलों में विद्यार्थियों की 16 जनवरी को छुट्टी रहेगी. वहीं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के स्कूल का समय प्रात: 10 बजे से 3 तक रहेगा. इसके अलावा करौली जिले में कड़ाके की सर्दी के चलते 16 जनवरी का अवकाश घोषित किया है.
चित्तौड़गढ़ में शीतलहर और बारिश की संभावना को देखते सभी निजी व सरकारी स्कूलों में कक्षा आठवीं तक के बच्चों का दो दिन का अवकाश घोषित किया है. सभी स्कूलों में कक्षा 8वीं तक के बच्चों का 16 व 17 जनवरी को अवकाश रहेगा.
बिहार: पटना में 18 जनवरी तक स्कूल बंद
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पटना जिले में कक्षा 8 तक के लिए शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है. आदेश के मुताबिक निजी/सरकारी स्कूल (प्री-स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र सहित) सहित सभी शैक्षणिक संस्थान 18 जनवरी, 2025 तक बंद रहेंगे. 8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 3:30 बजे के बीच संचालित की जा सकेंगी.