अमेरिका में हिंसा पर बोले PM मोदी ;सत्ता का ट्रांसफर शांतिपूर्ण ढंग से होना जरूरी
अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव नतीजों के बाद से जारी गतिरोध के बीच वाशिंगटन में हिंसक प्रदर्शन और सीनेट का घेराव करने की घटना की प्रधानमंत्री मोदी ने निंदा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि सत्ता का ट्रांसफर शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, "वाशिंगटन डीसी में हिंसा और उपद्रव की खबरों से व्यथित हूं। सत्ता का हस्तांतरण उचित और शांतिपूर्ण ढंग से होना जरूरी है। इस तरह के प्रदर्शनों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया को क्षति नहीं पहुंचाई जा सकती है।"
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति पद चुनाव के नतीजों को डोनाल्ड ट्रम्प मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। इसी महीने 20 जनवरी को ट्रम्प को नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को पद सुपुर्द कर देना है, लेकिन ट्रम्प ने इसके पूर्व अड़ियल रवैया दिखाना शुरू किया। उनके समर्थकों ने बुधवार की रात से ही वाशिंगटन में हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया। सीनेट के कुछ हिस्सों पर भी उन्होंने कब्जा जमा लिया। पुलिस से भी ट्रम्प समर्थकों की झड़प हुई। पूरी दुनिया में इस घटना की निंदा हो रही है।