CM योगी ने सहायक अध्यापक के नियुक्ति पत्र बीटीसी धारकाें , टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को किया वितरित

By Tatkaal Khabar / 01-05-2018 02:28:22 am | 11906 Views | 0 Comments
#

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 854 बीटीसी और टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद के नियुक्ति पत्र वितरित किये। पंडित दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में आयोजित एक समारोह में श्री योगी ने महराजगंज के 97, देवरिया के 292, कुशीनगर के 90, बस्ती के 215, सिद्धार्थनगर के 52, बहराइच के 40, अम्बेडकरनगर के 18 तथा सुल्तानपुर के 50 प्रशिक्षार्थियों को नियुक्ति पत्र दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी 12460 प्रशिक्षार्थी अध्यापक पद के लिए संघर्षरत थे और बेसिक शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में उनके प्रतिनिधि मण्डल से बातचीत हुई। इनकी दक्षता और योग्यता को ध्यान में रखते हुए इन्हें नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि हमने इनको नियुक्ति पत्र इसलिए दिया कि ये योग्य थे और हमे योग्य शिक्षक की आवश्यकता है।