Vastu Tips: अपने घर में लगाएं ये पौधें, सुख-शांति का होगा वास

By Tatkaal Khabar / 18-01-2021 07:50:08 am | 46001 Views | 0 Comments
#

लोग अपने घर को सजाने संवारने और हरा भरा रखने के लिए पेड़-पौधे लगाते हैं. वास्तु के अनुसार घर में कुछ विशेष पेड़ पौधों का होना बेहद शुभ माना जाता है. इन पौधों से निकलने वाली सकारात्मक ऊर्जा से घर में सुख-शांति आती है और धन समृद्धि का आगमन बना रहता है. आइए जानते हैं घर में कौनसा पेड़-पौधा होना चाहिए.         -    - Rochak Post

  • अशोक एवं बांस के पेड़ लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, इसे लगाने से आपकी तरक्की होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.
  • वास्तु के अनुसार, घर के बगीचे या बालकनी में उत्तर-पूर्व एवं पूर्व दिशा में छोटे पौधे जैसे तुलसी, गेंदा,लिली, केला, आंबला, हरीदूब, पुदीना, हल्दी आदि लगाने चाहिए. इन दिशाओं में छोटे पौधे होने से उगते हुए सूर्य की स्वास्थ्यवर्धक रश्मियां घर में प्रवेश कर सकेंगी, जिससे परिवार के सदस्यों की सेहत दुरुस्त रहेगी.               -  take-these-auspicious-things-at-home-for-the-new-year - Nari Punjab Kesari
  • एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर नीम का वृक्ष दूषित वायुमंडल को शुद्ध कर स्वच्छ पर्यावरण प्रदान करता है. बीमारियों को दूर रखने वाले नीम के पेड़ को वायव्य कोण में लगाना सुखद परिणम देगा.
  • अनार हृदय रोग, संग्रहणी, वमन में लाभकारी एवं शक्तिवर्धक है. इसे घर से बाहर दक्षिण-पूर्व (आग्नेय) दिशा में लगाने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होगी.              -    News Himachali    No 1
  • भगवान शिव को अत्यंत प्रिय बेल का वृक्ष घर की उत्तर-पश्चिम दिशा यानि वायव्य कोण में लगाना अत्यंत शुभ माना गया है. 
  • उत्तर दिशा में नीले रंग के फूल देने वाले पौधे जीवन में समृद्धि लाने में सहायक सिद्ध होंगे. नीला रंग व्यक्ति के जीवन में स्थिरता व पवित्रता लाता है. 
  • मनीप्लांट, बांस एवं क्रिसमस ट्री वास्तु की दृष्टि में समृद्धि देने वाले माने जाते हैं.