गुजरात की विकास यात्रा और तेजी से आगे बढ़ेगी, शाह बोले, इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी और मजबूती

By Tatkaal Khabar / 18-01-2021 04:06:43 am | 18237 Views | 0 Comments
#

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात में सूरत मेट्रो और अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे चरण के भूमि पूजन को दोनों शहरों की जनता के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण बताया है। श्री शाह प्रधानमंत्री द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपन्न सूरत और अहमदाबाद मेट्रो फेज-2 के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं गुजरात के शहरी विकास ‘इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाएंगी।

उन्होंने कहा कि जब श्री मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने राज्य के सर्वांगीण विकास की योजना लोगों के सामने रखी थी और अपने कार्यकाल में ही उसे पूर्ण करके दिखाया। यह अत्यंत ही आनंद का विषय है कि अब श्री मोदी प्रधानमंत्री के रूप में राज्य की दो महत्त्वकांक्षी योजनाएं शुरू करने जा रहे हैं। अहमदाबाद और सूरत के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं के परिणाम स्वरूप विकास यात्रा निश्चित रूप से तीव्र गति से आगे बढ़ेगी।


 
उन्होंने कहा कि किसी राज्य का चहुंमुखी विकास कैसे हो सकता है, उसका उदाहरण मोदी जी ने सबके सामने रखने का प्रयास किया और उसमें सफल भी रहे। फिर चाहे वह गुजरात के ग्रामीण क्षेत्र के विकास की बात हो या शहरी, चाहे समुद्री किनारे हों या शहरी गरीबों के लिए ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने की बात, जंगल हो या फिर पहाड़ी क्षेत्रों पर बसनेवाले आदिवासी भाइयों का विकास, सभी क्षेत्रो में विकास कैसे पहुंचे उसकी चिंता मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने की थी।

उसी के परिणाम स्वरूप गुजरात का सर्वांगीण विकास हुआ और उन्होंने पूरे देश में राजदूत की तरह गुजरात के विकास को पहुँचाने का कार्य किया। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जनता ने श्री मोदी पर विश्वास रखा। गुजरात की तरह ही आज समग्र देश, चाहे वह पूर्व हो या पश्चिम, सुदूर पूर्वोत्तर के राज्य हों या फिर दक्षिण, सभी क्षेत्रों के समभाव से सर्वांगीण विकास की नींव डालने की शुरुआत प्रधानमंत्री ने की है।

पिछले साढ़े छह साल के अंदर ही देश में इसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं। पूरे विश्व का भारत को देखने का नजरिया बदला है। साढ़े छह साल के भीतर मेट्रो रेलवे के क्षेत्र में बहुत बडा परिवर्तन आया है। पहले सिर्फ पांच शहरो में लगभग 250 किलोमीटर मेट्रो रेल थी और आज यह 18 शहरो में 702 किलोमीटर तक पहुंच गई है।