Joe Biden भी China की हरकतों से नाराज, दे डाली सीधी चेतावनी

By Tatkaal Khabar / 28-01-2021 03:45:58 am | 17187 Views | 0 Comments
#

वॉशिंगटन: चीन (China) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बाद अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने भी चीन को लेकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया में चीन की विस्तारवादी गतिविधियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. 

चीन को स्पष्ट संदेश
चीन (China) के विवादित क्षेत्रीय दावों पर अमेरिका (America) ने नाराजगी जाहिर की है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने चीन को स्पष्ट चेतावनी देते हुए जापान, दक्षिण कोरिया और ताइवान का समर्थन किया है. जो बाइडेन ने टॉप अधिकारियों से चीन और उत्तर कोरिया सहित क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की. अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और जापान के रक्षा सचिव के बीच भी चीन की गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई है. ऑस्टिन ने कहा है कि अमेरिका 'पूर्वी चीन सागर में चीन के एकतरफा प्रयास का विरोध करता है.'