IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया ने चुनी प्लेइंग इलेवन
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी से शुरू होना है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. इंग्लैंड श्रीलंका को उसी के घर पर 2-0 से टेस्ट सीरीज हराकर भारत आई है, जबकि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया है.
दोनों टीमें विजयी रथ पर सवार हैं, ऐसे में यह सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है. विराट कोहली की कोशिश होगी कि वो सीरीज के पहले मुकाबले में एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरें और जीत के साथ सीरीज का आगाज करें. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है. हालांकि, अपनी प्लेइंग इलेवन में उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को जगह दी है, जिसने सभी को चौंका दिया.
वसीम जाफर ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को सलामी जोड़ी के रूप में चुना है. मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत को शामिल किया है. जबकि ऑल राउंडर के तौर पर उन्होंने अक्षर पटेल को चुना है. पूर्व बल्लेबाज में अक्षर पटेल को टीम में शामिल करने के पीछे तर्क दिया कि बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ अंग्रेजी बल्लेबाज संघर्ष करते हैं. हालांकि, उन्होंने पिच के मिजाज पर भी अक्षर पटेल के चयन को छोड़ दिया है. इसके अलावा उन्होंने अश्विन को भी टीम में जगह दी है.
वसीम जाफर ने इसके बाद शार्दुल ठाकुर या कुलदीप यादव को जगह दी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा में से एक को चुना है. इसके अलावा उन्होंने जसप्रीत बुमराह को चुना है.
वसीम जाफर की भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित, गिल, पुजारा, कोहली, रहाणे, पंत, अक्षर, अश्विन, कुलदीप यादव/शार्दुल ठाकुर, इशांत शर्मा/मोहम्मद सिराज, बुमराह
स्लो स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाने वालों को चेतेश्वर पुजारा ने दिया करारा जवाब, कहा- रन बनाने से ज्यादा अहम होता है गेंदों का सामना करना