मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में अभिज्ञा हार्ट केयर एवं सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल का शुभारम्भ किया

By Rupali Mukherjee Trivedi / 03-02-2021 04:29:02 am | 18546 Views | 0 Comments
#

मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए
चिकित्सा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए: मुख्यमंत्री
लखनऊ: 03 फरवरी, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने आज जनपद गोरखपुर में अभिज्ञा हार्ट केयर एवं सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल, बशारतपुर का शुभारम्भ किया। उन्होंने हाॅस्पिटल का भ्रमण कर वहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि हाॅस्पिटल में कार्डियोलाॅजी, सर्जरी, मेडिसिन, प्लास्टिक सर्जरी, गैस्ट्रो इन्ट्रोलाॅजी, आर्थोपेडिक, पीडियाट्रिक सर्जरी आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री  ने कहा कि मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए चिकित्सा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी  के0 विजयेन्द्र पाण्डियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जोगेन्द्र कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।