Ind Vs Eng Test 2021 : टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच WTC का पहला टेस्‍ट कल से

By Tatkaal Khabar / 04-02-2021 03:25:06 am | 24096 Views | 0 Comments
#

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चेन्नई के एम.ए चिदम्बरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस दौरे पर दोनों ही टीमों के बीच पहले 4 टेस्ट मैच खेले जायेंगे. इसके अलावा दोनों ही टीम आपस में 5 टी-20 और 3 एकदिवसीय मुकाबले भी खेलेंगी. दोनों ही टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपना स्थान पक्का करने के  लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने के लिए प्रतिबद्ध होंगी.


भारतीय क्रिकेट टीम अब विराट कोहली की अगुआई में शुक्रवार से चार मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंगलैंड के खिलाफ उतरेगी। इस सीरीज में दोनों टीमों की निगाहें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनाने पर टिकी होंगी। भारत में इस सीरीज के जरिए कोरोना वायरस महामारी से लगे ब्रेक के एक साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होगी। यह इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का 100वां टेस्ट होगा जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ब्रेक के बाद वापसी करेंगे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में चमत्कारिक प्रदर्शन करके सीरीज 2-1 से जीती थी, जबकि इंग्लैंड की टीम श्रीलंका से 2-0 से क्लीन स्वीप करके यहां पहुंची है। इसलिए इस सीरीज में मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है।