West Bengal :गृह मंत्री अमित शाह ने बोले ; ममता दीदी अब आप हमें गरीबों की सेवा करने से नहीं रोक सकती
बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री व कद्दावर भाजपा नेता अमित शाह गुरुवार को राज्य के दौरे पर पहुंचे हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कूचबिहार के मदन मोहन मंदिर का दौरा किया। इसके साथ ही कूचबिहार जिले के रास मेला ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री शाह ने एक बड़ा ऐलान यह किया कि नारायणी सेना के नाम पर सेना में अलग बटालियन का गठन होगा। इस दौरान शाह ने बंगाल के लोगों से आह्वान किया कि आप मोदी जी को 5 साल दे दीजिए हम बंगाल को सोनार बांग्ला बना देंगे। उन्होंने कहा कि कूचबिहार से ही पूरे उत्तर बंगाल में परिवर्तन होगा। इस दौरान शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर भी जमकर हमला बोला।
गृहमंत्री अमित शाह ने कूचबिहार के मदन मोहन मंदिर का भी दौरा किया। उन्होंने कहा, "हमने तय किया है कि प्रभु मदन मोहन के सानिध्य में जो मेला लगता है इसको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध करके देशभर और दुनिया के टूरिस्ट का आकर्षण केंद्र बनाएंगे।"
बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को राज्य के दौरे पर पहुंचे हैं। कूचबिहार जिले के रास मेला ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने बंगाल के लोगों से आह्वान किया कि आप मोदी जी को 5 साल दे दीजिए हम बंगाल को सोनार बांग्ला बना देंगे। उन्होंने कहा कि कूचबिहार से ही पूरे उत्तर बंगाल में परिवर्तन होगा। इस दौरान शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर भी जमकर हमला बोला।
कूचबिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल के अंदर माहौल ऐसा कर दिया कि जय श्री राम बोलना माने गुनाह है। अरे ममता दीदी, बंगाल में जय श्री राम नहीं बोला जाएगा तो क्या पाकिस्तान में बोला जाएगा।
अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने एक योजना बनाई है कि हर गरीबों के घर में अगर कोई बीमार होता है तो 5 लाख तक का उनका सारा खर्चा मोदी सरकार उठाती है। लेकिन ये योजना आपको नहीं मिल रही क्योंकि ममता दीदी को ये योजना पसंद नहीं है।