कंगना रनौत ने पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए

By Tatkaal Khabar / 19-02-2021 11:11:35 am | 12949 Views | 0 Comments
#

Image result for          बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद मांगा। अभिनेत्री ने मंदिर के गर्भगृह में भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन किए.उन्होंने बिमला मंदिर, लक्ष्मी मंदिर और कल्पा बाटा का भी दौरा किया.Image result for
कंगना आज भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) के दर्शन करने के लिए पुरी पहुंचीं. जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद लिया. दर्शन के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को इस बारे में जानकारी दी. कंगना ने अपनी कई तस्वीरों को भी साझा किया, जिसको देखने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह मंदिर जाते दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- ‘हमने हमेशा कृष्ण को राधा और रुक्मिणी के साथ देखा है, लेकिन पुरी जगन्नाथ में भगवान कृष्ण अपने भाई-बहनों के बलराम और सुभद्रा ( अर्जुन की पत्नी और अभिमन्यु की मां) के साथ हैं. उनके ह्रदय के चक्र से निकलती ऊर्जा के चलते पूरे स्थान में स्वास्थ्यप्रद और सुखदायक मिठास का एहसास होता है.