महाराष्ट्र सरकार ने शिरडी के साई बाबा मंदिर में दर्शन को लेकर किया बड़ा फैसला
देश में कोरोना वायरस के नए मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना का विकराल रूप एक बार फिर देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में लगभग 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. कोरोना के इन बढ़ते हुए मामलों को देखकर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार कड़े कदम उठा रही है. इन सब के बीच महाराष्ट्र सरकार ने शिरडी के साई बाबा मंदिर में दर्शन को लेकर एक बड़ा फैसला किया है.
शिरडी के साई बाबा के मंदिर में दर्शन के समय मे बदलाव किए गए हैं. संस्थान की तरफ जो नये समय जारी किया गया है कि उसके अनुसार सुबह के 6.00 बजे से रात के 9.00 बजे तक ही भक्त बाबा के दर्शन कर सकेंगे. साई बाबा की रात के 10.30 पर होने वाली सेज आरती और सुबह के 4.30 पर होने वाली काकड़ आरती में भक्त शामिल नहीं होंगे. भक्तों के दर्शन में बदलाव का कारण कोरोना के खतरे को देखते हुए इलाके में लगाया जाने वाला नाईट कर्फ्यू है. जैसा कि शरिड़ी में रात 10.00 बजे से सुबह के 5.00 बजे तक नाईट कर्फ्यू लागू है. ये नाइट कर्फ्यू आने वाली 15 मार्च तक लगाया गया है. इसके अलावा दर्शन की कतार में रोजाना 150 से 200 भक्तों के रैंडम कोरोना टेस्ट किए जाएंगे