भोले शंकर को ये फूल चढ़ाने से मिलती है ....

भगवान भोले शंकर को प्रसन्न करने के लिए भक्त जल और बेलपत्र से शिवजी का अभिषेक करते है। माना जाता है कि ऎसा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। शिवपुराण की रूद्रसंहिता में भगवान शिव का विभिन्न पुष्पों से पूजन करने तथा उनसे प्राप्त होने वाले फलों का विस्तृत वर्णन मिलता है जो इस प्रकार है:-
-लाल व सफेद आंक़डे के फूल से शिव का पूजन करने पर भोग व मोक्ष की प्राप्ति होती है।
-चमेली के फूल से पूजन करने पर वाहन सुख मिलता है।
-अलसी के फूलों से शिव का पूजन करने से मनुष्य भगवान विष्णु को प्रिय होता है।
-शमी पत्रों से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है।
-बेला के फूल से पूजन करने पर शुभ लक्षणों से युक्त पत्नी मिलती है।
-जूही के फूल से शिव का पूजन करें तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती।
-कनेर के फूलों से शिव पूजन करने से नवीन वस्त्रों की प्राप्ति होती है।
-हरसिंगार के पुष्पों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है।
-धतूरे के पुष्प के पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है।
-लाल डंठलवाला धतूरा पूजन में शुभ माना गया है।
-दुर्वा से पूजन करने पर आयु बढती है।