GST काउंसिल की बैठक आज पेट्रोल समेत इन 5 चीजों पर रहेगी नजर...
पेट्रोल और डीजल की आसमान पर पहुंची कीमतों के बीच आज जीएसटी परिषद की बैठक होनी है. वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम मोर्चों पर चर्चा होना तय है. इसमें रिटर्न भरना आसान करने के साथ पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के तहत लाने पर चर्चा होने की उम्मीद है. जीएसटी परिषद की इस बैठक में तीन अहम चीजों पर कोई फैसला आज आ सकता है.
जीएसटी परिषद की 27वीं बैठक में पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के तहत लाने पर चर्चा होना तय माना जा रहा है. हालांकि इन्हें जीएसटी के तहतपेट्रोल और डीजल की आसमान पर पहुंची कीमतों के बीच आज जीएसटी परिषद की बैठक होनी है. वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम मोर्चों पर चर्चा होना तय है.
लाने पर आम सहमति बन पाना थोड़ा मुश्किल है. वित्त मंत्री अरुण जेटली और तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहले ही इस मांग को उठा चुके हैं, लेकिन राज्यों के बीच फिलहाल सहमति नहीं बन पा रही है. ऐसे में देखना होगा कि आज की बैठक में इस मोर्चे पर कोई फैसला आता है या नहीं आज की बैठक में मौजूदा समय में रिटर्न भरने के लिए कई फॉर्म की जगह पर एक सिंगल रिटर्न फॉर्म लाया जा सकता है. इससे न सिर्फ कारोबारियों को रिटर्न भरने में आसानी होगी, बल्कि यह निर्यातकों को रिटर्न भरने में आ रही दिक्कतों को दूर करने में भी मदद करेगा इस बैठक में जीएसटीएन को सरकारी कंपनी बनाने पर भी विचार किया जा सकता है. बता दें कि फिलहाल जीएसटी रिटर्न से जुड़ी हर व्यवस्था को जीएसटीएन नेटवर्क देखता है.