पुडुचेरी में PM मोदी:कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए बोले ;बेस्ट को चुनें, सामंतवादी सोच को रिजेक्ट करें

By Tatkaal Khabar / 25-02-2021 03:22:11 am | 17584 Views | 0 Comments
#

पुडुचेरी। पुडुचेरी में भाजपा के प्रचार अभियान की एक तरह से शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोगों से अपील की वो एनडीए के गुड गवर्नेंस के लिए वोट करें और विकास के खिलाफ खड़ी पार्टियों को रिजेक्ट करें। कांग्रेस सरकार के पतन के बाद राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करने के एक दिन बाद केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे ऐसी सरकार लाएं जो पुडुचेरी का गौरव फिर से बहाल कराए।

उन्होंने कहा कि एनडीए पुडुचेरी को बेस्ट बनाना चाहती है -- बी से बिजनेस हब, ई से एडुकेशन, एस से स्पिरिचुअल, टी से टूरिज्म हब बनाना चाहती है। जबकि कांग्रेस "झूठ बोलने में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेता है"। वह न ही काम करती है और न ही दूसरों को काम करने देती है।

लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहने के लिए कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए, मोदी ने कहा, 2016 में पुडुचेरी में जो सरकार बनी, वो लोगों के लिए नहीं थी। यहां ऐसी सरकार बनी जो दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की सेवा में व्यस्त थी। उसकी प्राथमिकताएं ही अलग थीं।"

पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी पर हमला बोलते हुए, मोदी ने कहा, "आपके पूर्व मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं की चप्पल उठाने में विशेषज्ञ हैं, उनकी लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में कोई रुचि नहीं है।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि पुडुचेरी को एक ऐसी सरकार चाहिए जिसका आलाकमान यहां के लोग हों, दिल्ली में बैठे नेता नहीं।

मोदी ने दावा किया कि रैली में जो उत्साह और ऊर्जा वो देख रहे हैं, वह राज्य की राजनीतिक दिशा में बदलाव का संकेत दे रहे हैं।राहुल गांधी का नाम लिए बगैर, पीएम मोदी ने कहा कि वो एक कांग्रेस नेता को यह कहते हुए सुनकर चौंक गए कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में आई तो मत्स्य मंत्रालय का गठन करेगी। "मैं हैरान हूं। सच्चाई यह है कि एनडीए सरकार ने 2019 में ही इस मंत्रालय का निर्माण किया और दो वर्षों में मत्स्य पालन के लिए बजट आवंटन में 80 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की।"