जानिए अयोध्या राम मंदिर के लिए रॉबर्ट वाड्रा कब देंगे चंदा
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर चंदा इकट्ठा किया जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग इसमें योगदान कर रहे हैं. राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा किये जाने पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रोबर्ट वाड्रा ने आज कहा कि पहले मैंने अगर किसी चर्च, मस्जिद, गुरुद्वारे में चंदा दिया होगा तो मैं मंदिर में चंदा दूंगा. जिस दिन देश में देखा कि सबके लिए चंदा इकट्ठा किया जा रहा है, उस समय मैं चंदा दूंगा.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कहा '' अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की कार्यवाही युद्धस्तर पर चल रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या की एयरस्ट्रिप को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा था जिसे केंद्र सरकार ने अपनी मंजूरी दी है
उन्होंने कहा ''भारत सरकार ने ATR-72 जैसे विमानों के संचालन के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपये तत्काल उपलब्ध कराए हैं. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं.''