IND vs ENG Day-Night Test: विराट कोहली ने कप्तानी में विराट इतिहास रचते हुए धोनी को भी छोड़ा पीछे

By Tatkaal Khabar / 26-02-2021 01:23:19 am | 11147 Views | 0 Comments
#

अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 10 विकेट के जीत दर्ज की है. पिंक गेंद से हुआ यह टेस्ट मैच केवल दो दिनों में ही खत्म हो गया. इस डे-नाइट टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के एक कदम और करीब पहुंच गई है. वहीं विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही विराट कोहली ने एक इतिहास भी रच दिया है.

दरअसल, इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही विराट कोहली घरेलू सरजमीं पर भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया अब घरेलू सरजमीं पर कुल 22 मुकाबले जीत चुकी है. पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर कुल 21 टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी. चेन्नई टेस्ट में जीत दर्ज करते ही विराट कोहली ने इस मामले में धोनी की बराबरी पर ली थी.

विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 29 टेस्ट खेले हैं जिसमें टीम ने 22 में जीत दर्ज की है जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है और पांच मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं. दूसरी तरफ धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 30 मुकाबले घरेलू सरजमीं पर खेले, जिसमें टीम ने 21 में जीत दर्ज की और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा वहीं छह मुकाबले ड्रा पर खत्म हुए. बता दें, बतौर भारतीय कप्तान घरेलू सरजमीं पर सबसे अधिक मैच जीतने के रिकॉर्ड की सूची में तीसरे पायदान पर पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं, जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने 13 मैच जीते थे.

विराट कोहली ने अभी तक 59 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 35 में जीत मिली है जबकि 14 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 10 मैच ड्रा हुए हैं. बात अगर धोनी के रिकॉर्ड की करें तो उन्होंने कुल 60 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी, जिसमें से 27 में टीम को जीत मिली और 18 में हार का सामना करना पड़ा और 15 मैच ड्रा रहे.