Yusuf Pathan Retirement: यूसुफ पठान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

By Tatkaal Khabar / 27-02-2021 07:54:09 am | 13639 Views | 0 Comments
#

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. यूसुफ पठान साल 2007 में टी20 विश्व कप और साल 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. यूसुफ पठान ने शुक्रवार को ट्वीट के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया है. इतना ही नहीं यूसुफ पठान साल 2008 में आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स, साल 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का भी हिस्सा रहे हैं.

यूसुफ पठान ने शुक्रवार को अपने संन्यास का ऐलान करते हुए अपना बयान जारी किया है. यूसुफ पठान ने अपने बयान में लिखा,"मुझे याद है जिस दिन मैंने पहली बार भारत की जर्सी पहनी थी. मैंने ही सिर्फ वो जर्सी नहीं पहनी थी, वो जर्सी मेरे परिवार, कोच, दोस्त और पूरे देश ने पहनी थी. मेरा बचपन, जिंदगी क्रिकेट के ही इर्द-गिर्द बीता और मैं अंतर्राष्ट्रीय, घरेलू और आईपीएल क्रिकेट खेला. लेकिन आज कुछ अलग है."उन्होंने आगे लिखा,"आज कोई कप वर्ल्ड या आईपीएल फाइनल नहीं है, लेकिन ये उतना ही अहम दिन है. आज समय आ गया है कि मैं अपने जीवन की इस पारी पर पूर्ण विराम लगा दूं. मैं आधिकारिक तौर पर खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करता हूं." यूसुफ पठान ने फैंस समेत अपने कोच और उन सभी लोगों का शुक्रिया कहा जिन्होंने उनका समर्थन किया और उन्हें प्यार दिया.

यूसुफ पठान ने अपने बयान में आगे लिखा,"भारत के लिए दो विश्व कप जीतना और सचिन तेंदुलकर को अपने कंधे पर उठाना मेरे करियर का सबसे यादगार लम्हा है. मैंने अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू धोनी की कप्तानी में किया, आईपीएल डेब्यू शेन वॉर्न की कप्तानी में किया, रणजी डेब्यू जैकब मार्टिन की कप्तानी में किया और उन सभी लोगों को मेरे पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद. मैं गौतम गंभीर को भी धन्यवाद दूंगा जिनकी कप्तानी में केकेआर के साथ दो बार आईपीएल का खिताब जीता."

बता दें, यूसुफ पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था. यूसुफ पठान ने टीम इंडिया के लिए 57 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 27.0 की औसत से 810 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने 22 टी20 मैचों में 18.1 की औसत से 236 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में 174 मैचों में 29.1 की औसत से 3204 रन बनाए हैं.