पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: विजयवर्गीय की चुनाव आयोग से अपील, TMC की गुंडागर्दी का संज्ञान ले

By Tatkaal Khabar / 27-02-2021 11:46:27 am | 15288 Views | 0 Comments
#

पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। वहीं चुनाव तारीखों की घोषणा के एक दिन बाद ही 24 परगना में पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ को लेकर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ममता सरक़ार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, अगर इसी प्रकार की गतिविधियां चलती रहीं तो लोग निडर होकर वोट नहीं डालेंगे। चुनाव आयोग को इसे संज्ञान में लेना चाहिए। हमारा प्रतिनिधिमंडल भी आज चुनाव आयोग से मिलने वाला है।