राहुल गांधी ने मीनाक्षीपुरम में किया रोड शो, कहा- भाषाओं और परंपराओं का संघ है सभी का सम्मान होना चाहिए

By Tatkaal Khabar / 27-02-2021 11:50:38 am | 10773 Views | 0 Comments
#

तमिलनाडु के तूतूकुड़ी के मीनाक्षीपुरम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोड शो किया। उन्होंने कहा, "सरकार देश और तमिलनाडु के लोगों का अपमान कर रही है। वे तमिल भाषा, इतिहास और संस्कृति का अपमान कर रहे हैं। भारत बहुत से विचारों, भाषाओं और परंपराओं का संघ है सभी का सम्मान होना चाहिए।"


तमिलनाडु की वर्तमान सरकार को दिल्ली की सरकार नियंत्रित कर रही है। नरेंद्र मोदी सोचते हैं कि तमिलनाडु एक टेलीविजन है और वे एक कमरे में बैठकर रिमोट कंट्रोल से तमिलनाडु को नियंत्रित कर सकते हैं। हम उनके रिमोट कंट्रोल की बैट्री को फेंकने जा रहे हैं।