उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का किया निरीक्षण

By Tatkaal Khabar / 28-02-2021 05:52:48 am | 17265 Views | 0 Comments
#

लखनऊ: दिनांक: 28 फरवरी, 2021
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने वाराणसी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बाबा विश्वनाथ कारीडोर का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य मे गति लाते हुये निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूरा किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों का लगातार निरीक्षण और अनुश्ररण करते रहें। उन्होंने विश्वनाथ कॉरिडोर में किए जा रहे कार्यों में श्रमिकों एवं प्रबंधको की तारीफ करते हुए कहा कि वह पूरे मनोयोग से काम करें। श्रम किसी पूजा से कम नहीं होता ।