कर्नाटक में हवाई अड्डे पर 2.8 करोड़ रुपए के आईफोन जब्त, 37 डेबिट-क्रेडिट कार्ड भी बरामद

By Tatkaal Khabar / 01-03-2021 12:53:39 pm | 22301 Views | 0 Comments
#

बंगलूरू — कर्नाटक में बंगलूरू के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (केआईए) पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक युगल के पास से 2.8 करोड़ रुपए के आईफोन जब्त किए। अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि उन्होंने रविवार रात को 206 सीलबंद आईफोन, 12 प्रो और प्रो मैक्स सेलफोल अधिकतम सेलफोन जब्त किए हैं।

बताया गया है कि इन फोन की खरीद में इस्तेमाल किए गए 37 डेबिट और क्रेडिट कार्ड भी उनके पास से जब्त कर लिए गए हैं। युगल को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से 12 मार्च तक के लिए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।