बंगाल चुनाव : ममता दीदी के साथ आये तेजस्वी यादव , कहा,बंगाल में भाजपा को हराने वाले को मिलेगा राजद का साथ
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष दलों के बीच एकता कायम करने का प्रयास करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भेंट की और बिहार मूल के लोगों से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
बिहार (Bihar) की सीमा से सटे बंगाल (Bengal) के जिलों पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अभी से राजनीतिक समीकरण बनाने शुरू कर दिए हैं. राजद (RJD) पश्चिम बंगाल में कांग्रेस (Congress) से गठबंधन (Alliance) के बजाय तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के साथ तालमेल कर कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसी को लेकर अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) और श्याम रजक (Shyam Rajak) को कोलकाता के दौरे पर भेजा गया है. बताया गया है कि ये दोनों नेता तेजस्वी यादव की ओर से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात करेंगे. इसके साथ वहां गठबंधन कर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव देने की भी चर्चा है. इसी के साथ दोनों नेताओं की मुलाकात प्रशांत किशोर के साथ होने की भी खबर है.
कोलकाता के आसपास बिहारियों की तादाद काफी
गौरतलब है कि बिहार से सटे पश्चिम बंगाल के जिलों और कोलकाता के आसपास के क्षेत्र में बिहारियों की तादाद काफी है. इसी को लेकर तेजस्वी यादव की नजर बिहार के इस वोट बैंक पर टिकी हुई है. पश्चिम बंगाल पहुंचे अब्दुल बारी सिद्दीकी का कहना है कि राजद पहले भी बंगाल में चुनाव लड़ता रहा है. वहां उनका विधायक भी जीता है. बंगाल में उनकी पार्टी का अच्छा खासा वोट बैंक है, जिसे छोड़ा नहीं जा सकता