गुजरात निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत
गुजरात के सभी नगर निगमों पर कब्जा करने के बाद बीजेपी की लहर स्थानीय निकाय चुनाव में भी देखने को मिली है. 2015 में जिला और तहसील पंचायतों में बीजेपी का प्रदर्शन ठीक नहीं था, लेकिन इस बार पार्टी ने परचम लहरा दिया है. बीजेपी की जीत पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि जनता ने सूद समेत प्यार वापस लौटाया है. कांग्रेस का प्रदर्शन दयनीय रहा है और कई जगहों पर पार्टी खाता तक नहीं खोल पाई है. वहीं आम आदमी पार्टी ने 38 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी की प्रचंड जीत का अनुमान कांग्रेस के प्रदर्शन से होता है.
चुनाव नतीजों में बीजेपी का बोलबाला
2021 के चुनाव नतीजों की बात करें तो 2 मार्च को शाम 5 बजे तक बीजेपी ने 31 जिला पंचायतों की 980 सीटों में से 735 सीटें जीतकर सभी 31 जिला पंचायतों पर कब्जा किया है. वहीं 231 तहसील पंचायत की 4,774 सीटों में से 3013 सीटें जीतकर 230 तहसील पंचायतों पर पार्टी ने कब्जा किया है. 81 नगरपालिकाओं की 2720 सीटों में से बीजेपी ने 1967 सीटें जीतकर 80 नगरपालिकाओं पर कब्जा किया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी स्थानीय निकाय चुनावों में 38 सीटें जीती हैं.
बीजेपी ने एंटी इनकंबेंसी को दी मात
गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल इस बार एक नया फॉर्मूला लेकर आए थे. सीआर पाटिल पन्ना प्रमुख के अपने मिशन को सही तरीके से जमीन पर उतारने में कामयाब रहे.