अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से पूछताछ के बाद लौटी इनकम टैक्स की टीम
अनुराग कश्यप के यहां से इनकम टैक्स विभाग की टीम रवाना. 11 घंटे चली कार्रवाई. इनकम टैक्स विभाग मुंबई समेत कई शहरों में लगातार रेड डाल रहा है. इस छापेमारी में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और विकास बहल (Vikas Bahl) समेत कई एक्टर्स-प्रोड्यूसर्स पर ये कार्रवाई की गई है.
जो नाम सामने आए हैं वो फिलहाल अनुराग कश्यप कैंप की तरफ इशारा कर रहे हैं. फिलहाल और जानकारी का इंतजार है. विकास बहल पहले अनुराग कश्यप की कंपनी का हिस्सा थे. बताया जा रहा है है कि मुंबई और पुणे में 30 ठिकानों पर ये छापेमारी जारी है. कंपनियों के अकाउंट फ्रीज कर दिए गये हैं. तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के घरों का कोना-कोना खंगाला जा रहा है.
बाद में उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया था. विकास बहल के खिलाफ एक मॉडल ने #Meetoo में भी आरोप लगाए थे जिसके बाद अनुराग कश्यप ने अपने प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स में से विकास को हटा दिया था. बताया जा रहा है कि इन स्टार्स के खिलाफ इनकम टैक्स की चोरी के बड़े आरोप हैं. छापेमारी में विभाग को क्या मिलेगा वो थोड़ी देर में साफ हो जाएगा.
घर पर नहीं हैं तापसी पन्नू
तापसी पन्नू के घर इनकम टैक्स की रेड चल रही है. सुबह से ही इनकम टैक्स के अधिकारी तापसी पन्नू सहित कई निर्माता और निर्देशकों के घर छापेमारी कर रहे हैं. तापसी पन्नू मुंबई के गोरेगांव में इम्पीरियल हाइट्स बिल्डिंग में 12वीं मंज़िल पर रहती हैं और इनकम टैक्स के अधिकारी इसी घर पर हैं. जानकरी के मुताबिक तापसी इस वक्त अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मुंबई शहर से बाहर हैं.
जीतेन्द्र आव्हाड का बड़ा बयान
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने अनुराग कश्यप , तापसी पन्नू के अलावा अन्य लोगों पर चल रहे इनकम टैक्स की रेड पर जवाब देते हुए कहा कि यह रेड उन्हीं लोगों पर की जा रही है. जो केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते थे ताकि लोकतंत्र बचा रहे उन्हीं लोगों पर चुन-चुनकर यह छापेमारी की जा रही है. टैक्स की चोरी सिर्फ एक बहाना है.
क्वान (KWAN) पर भी रेड
क्वान टैलेंट मैनजमेंट कम्पनी बी टाउन के बडे बडे सेलेब्स को हैंडल करती है. इस मैनेगजमेंट कंपनी का नाम सुशांत सिंह राजपूत मामले के वक्त भी सुर्खियों में था. मधु मंटेना ने ये कम्पनी अनिर्बन दास ब्लाह के साथ मिलकर बनाई थी. मधु मंटेना जाने माने प्रोड्यूसर होने के साथ साथ नीना गुप्ता के दामाद भी रह चुके हैं. उन्होंने नीना की बेटी मसाबा से साल 2015 में शादी की और साल 2019 में इन दोनों का तलाक हो गया.
सुशांत सिंह ड्रग्स केस में इस कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ भी हुई थे. ये कंपनी दीपिका पादुकोण समेत कई स्टार्स को मैनेज करती है. इस कंपनी के मैनेजर्स पर दीपिका समेत कई स्टार्स को ड्रग्स सप्लाई के आरोप लगे थे. जिसके बाद उन सभी से पूछताछ हुई थी. लेकिन इस पूछताछ में क्या खुलासा हुआ. इस बारे में फिलहाल और जानकारी की इंतजार है.