MCD by-election results 2021: चार सीटों पर AAP, कांग्रेस को एक ’, बीजेपी साफ

By Tatkaal Khabar / 03-03-2021 04:04:43 am | 12047 Views | 0 Comments
#

दिल्ली (Delhi) के पांच नगर निगम वार्ड के उपचुनाव का रिजल्ट (MCD Bypoll Result) बुधवार को घोषित किया गया. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने चार सीटों पर विजय पताका फहराई है और एक सीट कांग्रेस के झोली में गई है. सबसे खराब प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी (BJP) का रहा है. उसका उपचुनाव में खाता भी नहीं खुला है. उससे शालीमार बाग (उत्तर) की भी सीट आप ने छीन ली है और पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस जीत के लिए जश्न मनाया है. वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे बहुत बड़ी जीत करार दिया.

दिल्ली के शालीमार बाग (उत्तर), रोहिणी-सी, त्रिलोकपुरी, कल्याणपुरी में AAP उम्मीदवार जीते हैं. चौहान बांगर वार्ड में कांग्रेस के उम्मीदवार जुबैर अहमद चौधरी को जीते हैं. इस सीट पर पहले आम आदमी पार्टी का कब्जा था. इस उपचुनाव के लिए आप, कांग्रेस और बीजेपी ने जमकर पसीना बहाया था और पांचों वार्ड के लिए 28 फरवरी को वोटिंग करवाई गई थी.


काम के नाम पर मिला वोटः अरविंद केजरीवाल
जीत के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों के 5 में से 4 सीटें मिलना बहुत बड़ी जीत है. बीजेपी के 15 साल के शासन से दिल्ली की जनता तंग आ चुकी है और चाहती है कि झाड़ू लगाकर बीजेपी को नगर निगम से पूरी तरह साफ कर दिया जाए. अगले साल होने वाले नगर निगम चुनावों में भी बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने एक बार फिर से काम के नाम पर वोट दिया. सबको बधाई. MCD में 15 साल के बीजेपी के कुशासन से जनता परेशान हो चुकी है. लोग अब MCD में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए बेताब हैं.

सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था उपचुनाव
इस उपचुनाव में कुल वोटिंग 50.86 फीसदी रही थी. कल्याणपुरी में सबसे ज्यादा 59.19 फीसदी मतदान किया गया था, जबकि शालीमार बाग में सबसे कम 43.23 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, रोहिणी में 44.58, त्रिलोकपुरी में 55.95, चौहान बांगर में 55.60 फीसदी वोट पड़े थे. कोरोना वायरस महामारी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार कोई चुनाव हुआ था. मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ था. मतदान के लिए 327 केंद्र बनाए गए थे और इसके लिए 26 उम्मीदवार मैदान में थे.