लखनऊ में विधानसभा के गेट नंबर 7 पर सब इंस्पेक्टर ने गोली मारकर की खुदकुशी
विधानसभा भवन के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सुरक्षा में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर मौके पर हड़कंप मच गया। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ स्थित विधानसभा के गेट नंबर 7 में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
लखनऊ में विधानसभा के गेट नंबर 7 पर सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस कमिश्नर डी.के. ठाकुर ने कहा कि मृतक सब इंस्पेक्टर निर्मल चौबे के पास से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने सीएम से अपील की है कि मैं बीमार हूं, मैं जा रहा हूं मेरे बच्चों का ध्यान रखना।