Haridwar Kumbh 2021: 11 मार्च महाशिवरात्रि पर होगा पहला स्नान

By Tatkaal Khabar / 04-03-2021 12:33:57 pm | 33226 Views | 0 Comments
#

Maha Shivratri 2021:  इस महीने 11 मार्च को महाशिवरात्रि है। इस दिन हरिद्वार कुंभ में पहला शाही स्नान का आयोजन होगा। इस दिन से हरिद्वार कुंभ का शाही स्नान शुरू होगा। इसके बाद अप्रैल में  सोमवती अमावस्या, वैशाखी और चैत्र पूर्णिमा को शाही स्नान होंगे। आपको बता दें कि श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेला-2021 के वेबपोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना जरूरी होगा जिसके बाद उन्हें ई-पास या ई-परमिट जारी किया जाएगा ।

कहते हैं कि इस ग्रहों का अच्छा संयोग होता है। सूर्य मेष राशि और गुरु कुंभ में होते हैं तो कुंभ में स्नान का बहुत ही उत्तम योग होता है। हरिद्वार में हर 12 साल में कुंभ लगता है। यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसा कहा जाता है कि समुद्र मंथन के समय जब देवताओं और असुरों में अमृत कलश को लेकर युद्ध हुआ। देवता और असुर दोनों ने ही अमृत पान करना चाहते थे। इसी युद्ध में  तो अमृत की कुछ बूंदे हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन में नदियों में गिरीं तभी से यहां कुंभ मेला आयोजित किया जाता है। इस बार कुंभ मेला 48 दिनों का होगा। कोरोना महामारी से पहले यह माहपर्व 120 दिन तक चलता था।